मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

महिलाओं काे उनके अधिकार दिलाने के लिए तत्पर रहें युवा

08:29 AM Aug 20, 2024 IST
कैथल में सोमवार को अपने कार्यालय में रक्षा बंधन पर्व मनाते आप के वरिष्ठ नेता सतबीर गोयत।-हप्र

कैथल, 19 अगस्त (हप्र)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शिक्षा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत के कार्यालय में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शहर के साथ-साथ गांव से पहुंची महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। महिलाओं व युवतियों ने मौके पर पहुंच कर भाई को राखी बांधकर उनके सुखद भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए मास्टर सतबीर गोयत ने कहा कि रक्षाबंधन हमारा सांस्कृतिक पर्व तो है ही, साथ में यह एक ऐसा पर्व है, जो देश की बहन, बेटियों की सुरक्षा के दृष्टिगत मनाया जाता है। देश के युवाओं को यह पर्व संदेश देता है कि जहां भी महिला के साथ अन्याय होता दिखे तो उसका विरोध करें। महिलाओं और बहन, बेटियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहें। रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके दीर्घायु होने की कामना भी करती हैं। बदले में भाई भी अपनी बहन को वचन देता है कि वो हमेशा उसकी रक्षा करेगा। कार्यक्रम में आई बहनों के लिए राखी, मिठाई और अन्य प्रबंध मास्टर सतबीर गोयत की ओर से किए गए। इस अवसर पर कमलेश कुमारी, शकुंतला शर्मा, मीना कुमारी, बिमला ढिल्लों, रीना कुमारी, सुनीता, मंजूबाला, राजबाला, सुमन, पूजा, अमरीक सिंह, राजवीर, सौरभ सिंगला, सुभाष चौहान, जयप्रकाश गोयत, विजेंद्र बैनीवाल व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement