For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें युवा : राम कुमार चौधरी

07:27 AM Sep 08, 2024 IST
अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें युवा   राम कुमार चौधरी
बरोटीवाला में शनिवार को मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए। -निस
Advertisement

बीबीएन , 7 सितंबर (निस)
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई तथा खेल के मध्य संतुलन बनाकर अपने जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सदैव प्रयास करना चाहिए। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला में 19 वर्ष से कम आयुवर्ग की तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
खेल-कूद प्रतियोगिता में 31 स्कूलों के लगभग 432 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, बैडमिंटन तथा कुश्ती खेल आयोजित किए गए। राम कुमार चौधरी ने कहा कि खेल युवाओं को बेहतर नागरिक बनाने में सहायक होते हैं। उन्होंने खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया।
वालीबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुल्लरवाला प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाणु द्वितीय, बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसूल खाना प्रथम तथा रॉयल पब्लिक स्कूल लोदी माजरा द्वितीय, कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला प्रथम तथा दून पब्लिक स्कूल बरोटीवाला द्वितीय, खो-खो प्रतियोगिता में न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल बरोटीवाला प्रथम तथा दया शंकर पब्लिक स्कूल पीरस्थान द्वितीय, कुश्ती प्रतियोगिता में नव ज्योति पब्लिक स्कूल खरूनी प्रथम तथा राय पब्लिक स्कूल लोदी माजरा द्वितीय स्थान पर रहे। मार्च-पास्ट में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला विजेता रहा।
मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरोटीवाला के प्रधान बंस राज कैंथ, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उप प्रधान हितेन्द्र सोनु, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला के एस.एम.सी. प्रधान शिव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक व खिलाड़ी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement