For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

राजकीय विद्यालय बाछौद में युवा संसद प्रतिभागियों को किया सम्मानित

10:35 AM Mar 14, 2024 IST
राजकीय विद्यालय बाछौद में युवा संसद प्रतिभागियों को किया सम्मानित
नारनौल में बुधवार को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्रों के साथ विजेता प्रतिभागी। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 13 मार्च (हप्र)
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाछौद में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला व मंडल स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर विद्यालय को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, गुरुग्राम द्वारा ट्रॉफी व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया| एससीआरटी प्रतिनिधि के रूप में डाइट महेंद्रगढ़ से डॉ. वीरेंद्र यादव व डॉ. राकेश कुमार यादव विद्यालय और विद्यार्थियों को सम्मानित करने पहुंचे| समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य भूप सिंह यादव ने की |
इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि युवा संसद व युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक देश की संसदीय प्रणाली की विभिन्न प्रकार की कार्य-शैलियों के साथ-साथ देश के कानून बनाने व उन्हें लागू करने की बारिकियों को अनुभव द्वारा सीखने का मौका मिलता है|
कार्यक्रम के संयोजक योगेश यादव थे। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य भूप सिंह यादव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवा संसद जैसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है|

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×