For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मारकंडा नेशनल कॉलेज की युवा संसद को दिल्ली में उपराष्ट्रपति से मिलने का मिला मौका

04:12 AM Apr 01, 2025 IST
मारकंडा नेशनल कॉलेज की युवा संसद को दिल्ली में उपराष्ट्रपति से मिलने का मिला मौका
दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सांसद नवीन जिंदल के साथ संयुक्त चित्र खिंचवाते युवा संसद के सांसद। -निस
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 31 मार्च (निस)
29 मार्च को मारकंडा नेशनल कॉलेज, शाहाबाद में आयोजित युवा संसद के सभी सांसदों को युवा संसद की संयोजिका एवं राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. शालिनी शर्मा के नेतृत्व में माननीय सांसद नवीन जिंदल ने दिल्ली आमंत्रित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से दिल्ली स्थित स्टेडियम में पोलो मैच देखने की व्यवस्था की। इस अवसर पर 50 युवा सांसदों के साथ-साथ प्रो. कपिल और मिस निधि भी उपस्थित रहे। दिल्ली पहुंचने पर सांसद नवीन जिंदल ने पूरी टीम की भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करवाई।

Advertisement

उपराष्ट्रपति ने विद्यार्थियों के साथ सकारात्मक चर्चा की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस विशेष अवसर पर जिंदल फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शालू जिंदल भी उपस्थित रहीं और उन्होंने भी पूरी टीम से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।

डॉ. शालिनी शर्मा ने बताया कि सांसद नवीन जिंदल की कुरुक्षेत्र टीम ने महाविद्यालय से लेकर पोलो ग्राउंड तक तथा वापसी यात्रा के दौरान विद्यार्थियों की देखभाल अभिभावकों की तरह की। इस टीम में विनोद गर्ग, आकाश राणा और अन्य सदस्य शामिल थे।

Advertisement

पोलो ग्राउंड पहुंचते ही विद्यार्थी अपने प्रिय सांसद नवीन जिंदल से मिलकर और उनकी कप्तानी में पैंथर जिंदल टीम का हिस्सा बनकर अत्यंत उत्साहित हो गए। सांसद नवीन जिंदल ने न केवल उन्हें उपराष्ट्रपति से मिलवाया बल्कि स्वयं भी व्यक्तिगत रूप से विद्यार्थियों का ध्यान रखा। डॉ. शालिनी शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा संसद के 56 विद्यार्थी भी उपस्थित थे, जिनकी व्यवस्था को लेकर भी सांसद नवीन जिंदल समान रूप से संवेदनशील रहे।

Advertisement
Advertisement