जयंती पर युवाओं ने शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि
भिवानी, 28 सितंबर (हप्र)
शहीद भगत सिंह जयंती पर बृहस्पतिवार को जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने समारोह आयोजित कर महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी मेें शहीद भगत सिंह सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने स्थानीय भगत सिंह चौक पर केक काटकर एवं चित्र पर पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया।
भगत सिंह चौक पर हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाबा जहरगिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा, डा. अशोक गिरी महाराज ने शिरकत की। इस मौके पर शहीद भगत सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय श्रीमहंत जूना अखाड़ा, डा. अशोक गिरी महाराज ने कहा कि शहीदों की जयंती व पुण्यतिथि जैसे कार्यक्रम युवाओं को जागृत करते हैं तथा उन्हें समाज व राष्ट्र के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करते हैं।
नागरिक मंच ने मनाई जयंती
उधर, जन संगठन एवं प्रबुद्ध नागरिक मंच भिवानी की ओर से शहीद भगत सिंह चौक पर शहीद ए आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर के किसान मजदूर, व्यापारी व महिला वर्ग के प्रतिनिधियों कमल सिंह प्रधान, सरदार इन्द्र मोहन, कामरेड ओमप्रकाश, रवि खन्ना, दलीप सिंह सांगवान, महेन्द्र तंवर, सुखदेव पालवास व महिला नेत्री सुशीला सरोहा, बिमला घनघस ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।
आजाद सेना ने किया सभा का आयोजन
आजाद सेना टीम सदस्यों ने शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती मनाई। आजाद सेना संस्थापक व अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने भगत के चित्र पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया व उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।