मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूके के कॉलेज में पढ़ाई कर सकेंगे हरियाणा के युवा

08:43 AM Aug 03, 2023 IST

चंडीगढ़, 2 अगस्त (ट्रिन्यू)
उच्चतर शिक्षा विभाग और यूनाइटेड किंगडम के कैंब्रिज रीजनल कॉलेज के मध्य एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके तहत, हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले युवाओं को कैंब्रिज रीजनल कॉलेज में पढ़ने का अवसर मिलेगा। प्रोफेसरों को भी ट्रेनिंग लेने का मौका दिया जाएगा। यही नहीं, कैंब्रिज रीजनल कॉलेज के युवा भी हरियाणा के कॉलेजों में पढ़ाई कर सकेंगे। कैंब्रिज रीजनल कॉलेज इंग्लैंड के टॉप-10 कॉलेजों में शुमार है। मुख्यमंत्री और उच्चतर शिक्षा मंत्री मूल चंद शर्मा की मौजूदगी में उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक राजीव रत्तन ने और कैंब्रिज रीजनल कॉलेज की ओर से वहां की असिस्टेंट प्रिंसिपल मिसेज मोरेन होरन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। सीएम ने कहा कि रोजगार-कार्यक्रम, खेल शिक्षा, शिक्षक-प्रशिक्षण क्षेत्रों में सहयोग के लिए यह समझौता किया गया है।

Advertisement

Advertisement