युवक की हत्या कर नाले में फेंका शव, 3 आरोपियों पर केस दर्ज
रोहतक, 2 फरवरी (निस)
सदर थाना के अंतर्गत गांव सांघी में एक युवक की गला दबाकर हत्या के बाद उसका शव नाले में फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह गांव सांघी स्थित नाले में ग्रामीणों ने शव देखा। मृतक की पहचान गांव सांघी निवासी राकेश के रूप में हुई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। युवक के गले पर चोट के निशान थे, जिससे प्रतीत होता है कि गला दबाकर हत्या की गई है। मृतक के भाई नरेश ने पुलिस को बताया कि राकेश घर से खेत के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं पहुंचा। परिजनों ने तलाश की तो पता चला कि शाम को वह गांव के ही सुनिल उर्फ भोला, रामफल और विकास के साथ था। नरेश ने आरोप लगाया कि तीनों युवकों ने ही मिलकर उसके भाई की गला दबाकर हत्या की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।