बद्दी से युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
07:53 AM Jan 29, 2025 IST
बीबीएन, 28 जनवरी (निस)
बद्दी के एक उद्योग में कार्य करने के लिए आया एक युक्त संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। युवक के परिजनों ने बद्दी थाना में शिकायत दर्ज करवा युवक को तलाश करने की गुहार लगाई है। बद्दी थाना में दी शिकायत में युवक के भाई पवन कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी गांव तुझार जिला सोलन ने बताया उसका भाई अजय कुमार (26) 20 जनवरी से घर वापस नहीं आया। युवक के भाई का कहना है कि 20 जनवरी से ही उसके भाई के दोनों फोन बंद आ रहे हैं। एएसपी अशोक वर्मा का कहना है कि बद्दी थाना में युवक की गुमशुदगी की तलाश दर्ज कर ली गई है व साथ लगते राज्यों के थानों में भी फोटो भेज
कर तलाश की जा रही है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Advertisement
Advertisement