पारिवारिक संपत्ति के साथ जान भी गवां रहे युवा
जीत सैनी/निस
गुहला चीका, 7 सितंबर
युवाओं में विदेश जाने का ऐसा क्रेज बढ़ रहा है कि वे अपनी पारिवारिक संपत्तियां तो गंवा ही रहे हैं साथ ही अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं। युवा पीढ़ी की इस जिद का खमियाजा पीछे छूट गए बुजुर्ग मां-बाप व परिवार को दूसरे सदस्यों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला गुहला हलके के गांव उरलाना के हर्षदीप का है। चौबीस वर्षीय हर्षदीप सिंह मार्च माह में अमेरिका जाने के लिए घर से निकला था। हर्षदीप को डोंकी द्वारा अमेरिका भेजने के लिए पेहवा के एजेंट जरनैल सिंह के साथ 30 लाख रुपए में बात तय हुई थी और परिजनों ने 27 लाख रुपए एजेंट को एडवांस दे दिए थे। हर्षदीप के पिता लखविंद्र सिंह ने बताया कि घर से जाने के बाद उनकी बेटे हर्षदीप के साथ 22 मार्च को आखिरी बार बात हुई थी। उस समय वह बेलारूस में था लेकिन उसके बाद हर्षदीप कहां है, किस हाल में है, उन्हें कोई खबर नहीं है। कई मंत्रियों के पास गुहार लगाने के बाद आखिर कुरुक्षेत्र पुलिस ने पेहवा के एजेंट जरनैल सिंह व लुधियाना के एक एजेंट राजकुमार को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन हर्षदीप सिंह के बारे कोई जानकारी नहीं है।
वहीं, चीका के वार्ड नंबर 15 का निवासी कुलविंद्र सिंह भी साल 2022 में विदेश जाने के लिए घर से निकला था लेकिन वह न तो अपने गंतव्य पर पहुंचा और न ही घर लौटा है। कुलविंद्र सिंह की पत्नी गगनदीप कौर ने बताया कि उसकी अपने पति से साथ 21 नवंबर 2022 को आखिरी बार बात हुई थी। उसके बाद से कुलविंद्र सिंह का कोई सुराग नहीं लग पाया है। कुलविंद्र के घर में पत्नी, एक बेटी व बुजुर्ग पिता हैं।
''पिछले तीन महीनों में गुहला, चीका व सीवन थानों में कबूतरबाजी के 6 मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन ये सभी मामले दूसरे शहरों के एजेंटों के खिलाफ हैं। विदेश जाने की चाह रखने वाले लोगों को चाहिए कि वे किसी भी एजेंट को अपने डाक्यूमेंट देने से पहले अच्छी प्रकार से जांच पड़ताल कर लें और केवल रजिस्टर्ड एजेंटों से ही फाइलें लगवाएं। ''
-सुनील कुमार, डीएसपी गुहला