For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

युवा हमारे देश की असली संपत्ति : रेणु भाटिया

10:29 AM Mar 14, 2024 IST
युवा हमारे देश की असली संपत्ति   रेणु भाटिया
गुरुग्राम में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया लोगों को संबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 13 मार्च (हप्र)
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा है कि युवाओं को अपने संस्कार एवं संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमारे भारतीय संस्कार ही हमारी जीवनशैली को परिभाषित करते हैं और एक सही जीवन पद्धति हमारे चरित्र को कभी गिरने नहीं देती। रेणु भाटिया बुधवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित महिलाओं के कानूनी अधिकार व साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता विषय पर आधारित सेमिनार को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि आज की युवा पीढ़ी मोबाइल कल्चर से प्रभावित होकर जीवन में कुछ गलत कदम उठा रही है। जिसका खमियाजा उन्हें तो भुगतना ही पड़ता है।
सेमिनार में एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि किस प्रकार से युवा साइबर अपराधियों के जाल में फंसते हैं और फिर उनका शोषण किया जाता है। इसलिए मोबाइल का इस्तेमाल केवल अपने कार्य के लिए किया जाए। इंटरनेट पर फिजूल की सर्फिंग करना छोड़ दें। प्रो. अमरजीत कौर ने कहा कि लड़कियों को शिक्षा, श्रम व नेतृत्व की दिशा में आगे बढऩा होगा। अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कोच सुमन डबास ने युवाओं को अनुशासन और नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. राजीव कुमार सिंह, डा. एससी कुंडू, डॉ. सुरभि गोयल, प्रो. राकेश योगी, श्वेता बजाज, सीमा एसआई इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×