थैलेसीमिया मरीजों की मदद के लिए जुटे युवा, डॉक्टर ने किया 25वां रक्तदान
रक्तदान से बदली जिंदगी: डॉक्टर का 25वां रक्तदान और छात्रों का खास अनुभव
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 25 जनवरी
थैलेसीमिया के मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए पीजीआईएमईआर और थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक अनोखा रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर में एक तरफ जहां 96 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी घटनाएं घटीं जो सभी के लिए प्रेरणा बन गईं।
शिविर में एमसीएम कॉलेज के छात्रों का एक समूह थैलेसीमिया पर जागरूकता बढ़ाने के लिए पहुंचा। पहली बार थैलेसीमिया वार्ड देखने और इस गंभीर बीमारी के बारे में जानने के बाद छात्रों की सोच बदल गई। इनमें से कुछ ने फैसला किया कि वे भी भविष्य में नियमित रूप से रक्तदान करेंगे।
शिविर की एक और खास बात थी ट्रस्ट के वित्त सचिव डॉ. विनय सूद का 25वां रक्तदान। जब उन्होंने रक्तदान किया, तो वहां मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। डॉ. सूद ने कहा, "रक्तदान से न सिर्फ जरूरतमंदों की जिंदगी बचती है, बल्कि यह मुझे आत्मिक संतोष भी देता है।"
इस दौरान, ट्रस्ट के सदस्य सचिव राजिंदर कालरा ने बताया कि थैलेसीमिया के मरीजों को हर 15-20 दिन में रक्त की जरूरत होती है। "हमारी कोशिश है कि ऐसे मरीजों के लिए रक्त की कमी न हो," उन्होंने कहा।
शिविर का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था, जो इसे और भी खास बना गया। यह शिविर न केवल रक्तदान का एक सफल आयोजन रहा, बल्कि कई लोगों के लिए प्रेरणा और सीख का अवसर भी बना।