मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गठबंधन सरकार में युवा प्रदेश छोड़ने को विवश : अनिल धनखड़

07:13 AM Jan 10, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव सौफ में मंगलवार को ग्रामीणों से चर्चा करते कांग्रेसी नेता अनिल धनखड़। -हप्र

चरखी दादरी, 9 जनवरी (हप्र)
प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, आए दिन ऐसे फैसले लिए जाते हैं कि युवाओं का भविष्य अंधकार में हो रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि हताश व निराश युवा नशे और अपराध के चंगुल में फंस रहे हैं और देश-प्रदेश छोड़कर विदेश की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। यह बात कांग्रेस नेता व पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अनिल धनखड़ ने मंगलवार को गांव सौंफ में युवाओं एवं ग्रामीणों से बातचीत करने के दौरान कही।
धनखड़ ने ग्रामीणों को 9 फरवरी को दादरी में होने वाली कांग्रेस की आक्रोश रैली का न्योता भी दिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के जो युवा यूपीएससी जैसे एग्जाम पास करके देश की सेवा कर रहे हैं, क्या वे एचसीएस परीक्षा पास नहीं कर पाएंगे। एचपीएससी के इन नतीजों से हरियाणा के लाखों युवाओं के सपने चकनाचूर हो गये हैं। सरकार हरियाणा के युवाओं की प्रतिभा पर जानबूझकर सवालिया निशान लगाकर, प्रदेश के युवाओं को अयोग्य घोषित कर बड़े पदों पर अन्य राज्यों के लोगों को भर्ती करने की नीति पर चल रही है। कांग्रेस की सरकार अाने पर युवाओं को सबसे पहले उनके हक दिये जाएंगे, यह पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल होगा। इस अवसर पर भगत नम्बरदार, संत कुमार, संदीप, रणबीर, संदीप दुजानिया, नवीन, बसंत, रवींद्र आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement