मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवा महोत्सव रंगारंग प्रस्तुति के साथ ‘शंखनाद’ का समापन

10:37 AM Nov 16, 2024 IST
गुरुग्राम में शुक्रवार को युवा महोत्सव के समापन अवसर पर विजेता टीमों को ट्राफी देते खेल मंत्री गौरव गौतम। -हप्र

गुरुग्राम 15 नवंबर (हप्र)
गुरुग्राम विश्वविद्यालय के तीन दिवसीय युवा महोत्सव ‘शंखनाद-5’ का शुक्रवार को जेके बिज़नेस स्कूल में विजेताओं और प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम में विद्याथि्रयों ने शानदार रंगारंग पुस्तति दी। समारोह के मुख्य अतिथि खेल, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता मंत्री गौरव गौतम थे। कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति प्रो. दिनेश कुमार और विशिष्ट अतिथि सतीश गुप्ता, मेंबर ऑफ़ बीओजी, मुख्य संरक्षक के रूप में कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार रहे।
इस अवसर पर अतिथियों ने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। युवा महोत्सव की ओवरऑल ट्रॉफी गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 14, गुरुग्राम ने जीती, जबकि रनरअप ट्रॉफी द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय, गुरुग्राम ने हासिल की। युवा महोत्सव में गुरुग्राम विवि के छात्रों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। गुरुग्राम विवि के छात्रों ने 4 विधाओं में पहला स्थान, 4 विधाओं में दूसरा स्थान, 5 विधाओं में तृतीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री गौरव गौतम ने सभी प्रतिभागियों, गुरुग्राम विवि और मेजबान जेके बिजनेस स्कूल को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। खेल मंत्री ने कहा कि युवा महोत्सव शिक्षण संस्थान के मुख्य पर्वों में से एक है, जिसका सभी विद्यार्थी पूरे वर्ष भर बेसब्री से इन्तजार करते है, कहीं न कहीं यह विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का काम करता है उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा युवा वर्ग है। इस फेस्टिवल में भाग लेने का उद्देश्य केवल जीतना नहीं बल्कि खुद को बेहतर बनाना होना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने हरियाणा सरकार के विकास कार्यों के बारे में भी बताया।
वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार ने युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दौर में युवाओं को बेहतर करियर काउंसलिंग की जरूरत है। हर युवा में अलग प्रतिभा है। उन्हें तराशा और निखारा जाए तो वह अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ करेगा।
इस मौके पर डॉ. विजय मेहता, डॉ. कोमल डायरेक्टर यूथ वेलफेयर, डॉ. अमरजीत कौर, डॉ. रेनू चौधरी, डॉ. ऋचा दहिया, डॉ. हरमन, डॉ. मनकोटिया, समेत विवि. के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement