For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमएम कॉलेज में यूथ फेस्टिवल का आगाज

08:20 AM Nov 05, 2023 IST
एमएम कॉलेज में यूथ फेस्टिवल का आगाज
फतेहाबाद के एमएम पीजी कालेज में शनिवार को आयोजित यूथ फेस्टिवल में प्रस्तुति देती छात्राएं । -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 4 नवंबर (हप्र)
मनोहर मेमोरियल पीजी कॉलेज में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित 10वें यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का शानदार आगाज हुआ। फतेहाबाद में 13 साल बाद होने वाले इस यूथ फेस्टिवल को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह है। इस बार यूथ फेस्टिवल का थीम युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए ‘त्रिवेणी युवा महोत्सव-एक संकल्प नशे के विरुद्ध’ रखा गया है। इस यूथ फेस्टिवल में सीडीएलयू से सम्बंधित सिरसा, जीवन नगर, टोहाना, कालांवाली, अलीका, ओढ़ा, फतेहाबाद, मंडी डबवाली, रतिया, ऐलनाबाद, भूना, रानियां, भोड़ियाखेड़ा के 35 कॉलेजों से विद्यार्थी 45 प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के वीसी प्रो. अजमेर सिंह मलिक व चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर यूथ वेलफेयर डॉ. मंजू नेहरा, वहीं ऑब्जर्वर के तौर पर सीडीएलयू सिरसा से ईईएस डिपार्टमेंट से प्रो. मोहम्मद काशिफ किदवई मौजूद रहे।
एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, बीएड कॉलेज उपप्रधान संजय बत्रा व कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement