For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूथ फेडरेशन ने समाजसेवी बहादुर सैनी को किया ‘सैनी रत्ना अवार्ड’ से सम्मानित

05:05 AM Mar 24, 2025 IST
यूथ फेडरेशन ने समाजसेवी बहादुर सैनी को किया ‘सैनी रत्ना अवार्ड’ से सम्मानित
कैथल में रविवार को उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करते सैनी यूथ फेडरेशन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 23 मार्च (हप्र)
सैनी यूथ फेडरेशन की तरफ से चंदाना गेट वार्ड नंबर 29 स्थित सैनी भवन में बलिदानी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजकुमार सैनी ने की जिसमें सैनी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले युवा-युवतियों के साथ-साथ प्रशासनिक विभागों में कार्यरत युवाओं, समाजसेवी, गांव के सरपंच, विभिन्न संस्थाओं का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में यूथ फेडरेशन की तरफ से एक नई शुरूआत करते हुए सैनी रत्ना अवार्ड की शुरुआत की गई। यह अवार्ड इस बार प्रमुख समाजसेवी, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन एवं वेद्याश्री इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन बालकिशन उर्फ बहादुर सैनी को दिया गया।
कार्यक्रम में सैनी सभा कुरुक्षेत्र के प्रधान गुरनाम सिंह सैनी, अमरगढ़ गामड़ी के प्रधान हरी किशन सैनी, पहलवान कृष्ण सैनी, कर्म सिंह सैनी, कृष्ण सैनी कैटर, भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, सैनी सामाजिक एवं शिक्षा समिति के पूर्व प्रधान वीरभान सैनी, रोशन लाल सैनी, यूथ फेडरेशन हरियाणा के प्रभारी सिंगर कुलबीर सैनी, पंजाब प्रभारी नायब सिंह पटाकमाजरा, राजकुमार सैनी, तारा चंद सैनी, सीवन नगरपालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि संदीप सैनी, पार्षद राज सैनी, लीलू सैनी, रिंकू सैनी, सिंगर बहादुर सैनी व राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सैनी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मोहित सैनी, कुरुक्षेत्र चेयरमैन अजय सैनी, कार्तिक सैनी, रविंद्र सैनी जिलाध्यक्ष कुरुक्षेत्र, रमी सैनी पिहोवा, कुलदीप सैनी, देवेंद्र सैनी, हलकाध्यक्ष चीका अजय सैनी, अमित सैनी पूंडरी, केशव सैनी, जयभगवान सैनी, रमेश सैनी उर्फ दरबारा, अनिल सैनी, कुलदीप सैनी, सतीश सैनी, नसीब सैनी, सुनील सैनी, विरेंद्र गांधी नगर मुख्य तौर पर मौजूद रहे।

Advertisement

सभी जिलों में गठित होंगी टीमें : नरेंद्र सैनी

सैनी यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र सैनी ने बताया कि सैनी यूथ फेडरेशन की तरफ से समाज को आगे बढ़ाने के लिए संगठित करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 12 जिलों में अब तक फेडरेशन की इकाइयां गठित हो चुकी है, जल्द ही अन्य जिलों में टीमें गठित की जाएंग।

Advertisement
Advertisement
Advertisement