बाइक हादसे में युवक की मौत
हमीरपुर, 4 फरवरी (निस)
नादौन उपमंडल के लाहड़ कोटलू गांव में बाइक दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुलदीप कुमार, निवासी गांव लाहड़ कोटलू टेंट का काम करता था। रात करीब 11 बजे जब वह गांव के निकट ही एक कार्यक्रम में टेंट का काम खत्म कर घर वापस आ रहा था तो उसकी बाइक सड़क किनारे खराब खड़ी निगम की बस के साथ टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना उसके घर के पास ही हुई। कुलदीप को अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुलदीप के परिवार में दो मासूम बेटियां तथा पत्नी है। ग्रामीणों ने गरीब परिवार की सहायता करने की गुहार लगाई है। नायब तहसीलदार सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवार को 10,000 फौरी राहत दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे छानबीन आरंभ कर दी है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया गया है।