मंदिर कैंपस में करंट लगने से युवक की मौत
07:18 AM Jul 10, 2023 IST
महम (निस)
Advertisement
महम के गांव निंदाना के महादेव मंदिर में कांवड़ियों के लिए ठहरने की व्यवस्था करने में लगे एक युवक की छाती पर बिजली का तार आकर गिर गया। करंट लगने से 23 वर्षीय युवक अमर कश्यप की मौत पर ही मौत हो गई। इस दौरान मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। मंदिर में वर्षों से सेवारत अमर के पिता मेघराज सहित अन्य पारिवारिक सदस्य भी वहीं मौजूद थे। अचानक जवान बेटे की मौत ने सबको अचेत कर दिया।
Advertisement
Advertisement