मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कालरम गांव में कीटनाशक दवा चढ़ने से युवक की मौत

08:03 AM Jul 06, 2023 IST

घरौंडा, 5 जुलाई (निस)
कालरम गांव के एक युवक को कीटनाशक चढ़ने से उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव कालरम निवासी 28 वर्षीय सचिन ग्रामीण सफाई कर्मचारी के रूप में काम करता था। सचिन 3 जुलाई को गांव में अनावश्यक घास पर दवाई का छिड़काव कर रह था। इस दौरान अचानक उसे दवाई चढ़ गई और चक्कर आने लगे। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज शुरू हुआ, लेकिन मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले सचिन के पिता का देहांत हो गया था। वह भी गांव में पंचायत विभाग में कार्यरत थे। थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि सचिन की दवाई का छिड़काव करते समय दवाई चढ़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कालरमकीटनाशकचढ़ने