मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रक्तदान के बाद युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

11:40 AM Oct 25, 2023 IST
रोहतक में मंगलवार को धरने पर बैठे मृतक युवक के परिजन। -निस

रोहतक, 24 अक्तूबर (निस)
रोहतक में एक निजी अस्पताल में रक्त दान करने के बाद युवक की मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को अस्पताल के बाहर रखकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से बात की। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि गोहाना के गांव मुंडलाना निवासी मनीष ने रोहतक में एक निजी अस्पताल में रक्तदान किया था, जिसके बाद घर जाकर उसकी तबीयत खराब हो गई। परिवार के लोग उसे खानपुर के अस्पताल में ले गए, जहां मनीष की मौत हो गई। परिजन मनीष के शव को लेकर रोहतक पहुंचे और जिस अस्पताल में मनीष ने रक्तदान किया था, उसके बाहर शव रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण मनीष की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। मनीष मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी डाक्टरों के खिलाफ कारवाई नहीं होती है, वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस जांच कर रही है।

Advertisement

Advertisement