युवा कांग्रेस आज करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव
संगरूर, 9 दिसंबर( निस)
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहित महिंद्रा ने पटियाला में कहा है कि ‘ नौकरी दो, नशा नहीं’ नारे के साथ 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कन्सरकार ने चुनाव के पहले 3 महीने में नशा ख़त्म करने का वादा किया गया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को रंगला पंजाब बनाने के सपने दिखाए, लेकिन हकीकत में आज पंजाब ‘गंदला’ हो गया है। आज युवाओं को न केवल नौकरी मिल रही है बल्कि नशा घर-घर तक पहुंच रहा है। जिसके चलते युवा कांग्रेस 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। मोहित महिंद्रा ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोग पंजाब सरकार से सवाल करें कि उन्होंने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, उनका क्या हुआ, क्योंकि राज्य में नगर निगम चुनावों की घोषणा हो चुकी है। युवा नेता ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर सरकार की नींद तोड़ने के लिए युवा कांग्रेस 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।