For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

यूथ कांग्रेस महासचिव तरुण कटारिया साथियों सहित आप में शामिल

07:20 AM May 23, 2024 IST
यूथ कांग्रेस महासचिव तरुण कटारिया साथियों सहित आप में शामिल
राजपुरा में बुधवार को विधायक नीना मित्तल व अन्य नेता कांग्रेस नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाते हुये। -निस
Advertisement

राजपुरा, 22 मई (निस)
कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव तरुण कटारिया साथियों सहित आम आदमी पार्टी के युवा नेता अजय चौधरी व राकेश कुकरेजा रिंकू के नेतृत्व में आप में शामिल हो गये। इस दौरान एमएलए कोऑर्डिनेटर चारु चौधरी, आप नेता रितेश बंसल भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। विधायक नीना मित्तल ने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं को सिरोपा डालकर सम्मानित किया।
पत्रकारों से बात करते हुए विधायक नीना मित्तल ने कहा कि जब किसी परिवार में बढ़ोतरी होती है तो खुशी दोगुनी हो जाती है। आज जिला यूथ कांग्रेस के महासचिव तरुण कटारिया सार्थियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुये है। जिसका श्रेय आप के युवा नेता अजय चौधरी और राकेश कुकरेजा रिंकू को जाता है। इस मौके पर लविश मित्तल, विजय मैनरो, रितेश बंसल, अमरेंद्र मीरी, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×