युवक मंडल, कुडांवाला ने आयोजित की वॉलीबाल प्रतियोगिता
बीबीएन, 2 दिसंबर(निस )
ग्राम पंचायत कालुझिंडा के तहत युवक मंडल कुडांवाला द्वारा लगातार 25 साल से आयोजित की जा रही उत्तर भारत की वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिवालिक होटल के निदेशक बलविंद्र ठाकुर ने किया। आयोजकों ने बताया कि यहां 35 टीमें एक ही गांव के नाम से पंजीकृत हैं यानि एक टीम एक ही गांव से होगी जिसको एक पिंड नाम दिया गया है। इस टीम में कोई दूसरा खिलाडी शिरकत नहीं कर सकता। एक पिंड टीम की विजेता टीम को 11000 रुपये तो उप विजेता को 9100 रुपये ट्राफियों सहित दिए जाएंगे। इसके अलावा उत्तर भारत की 15 ओपन टीमें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने जौहर दिखाएंगी। ओपन विजेता को 41 हजार व उप विजेता को 31000 रुपये ट्राफी सहित प्रदान किए गए जाएंगे।
पहले मैच में महाराजा अग्रसेन ने मारी बाजी
आज पहला मैच महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय बरोटीवाला व सांई के बीच हुआ जिसमें महाराजा अग्रसेन की टीम ने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। रात तक यह प्रतियोगिता चलेगी और सोमवार तड़के तक फाइनल होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि बलविंद्र ठाकुर ने अपने संबोधन में युवाओं से नशे व अन्य सामाजिक कुरितियों से दूर रहने का आह्वान किया।