मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

165 फुट तिरंगे के साथ कांवड़ लेकर आए युवा

08:29 AM Jul 16, 2023 IST
सीवन में शनिवार को तिरंगा यात्रा का स्वागत करते स्थानीय लोग। -निस

सीवन (निस)

Advertisement

महाशिवरात्रि का पर्व सीवन में धूमधाम से मनाया गया। कांवड़ लेकर आने वाले कांवड़िये भी सीवन में पहुंच गए और उन्होंने शिवलिंग पर हरिद्वार व गंगोत्री से लाया गंगाजल चढ़ाया। विशेष आकर्षण का केन्द्र तिरंगा यात्रा रही। दादा खेड़ा रंगमंच क्लब की ओर से युवा 165 फुट का तिरंगा साथ लेकर हरिद्वार से जल लेकर आए। प्रधान विकास ने बताया कि वह तीन दिन पहले तिरंगा यात्रा लेकर हरिद्वार से चले थे और शिव रात्रि पर सीवन में पहुंचे हैं। कांवड़ लाने वालों में दर्शन, नरेश, राम कर्ण, दीपक सैनी, मोनू, सुमित, कृष्ण, लक्ष्मण, नानू व अन्य शामिल थे। श्री शिव कांवड़ संघ की ओर से रोहताश सिसोदिया ने अपने साथियों राम कुमार, धर्मवीर, प्रवीन, रिंकू, दीपक, लीला राम, रवि, रामफल, जयपाल, मोनू, मलकीत, लखविन्द्र, जोगी के साथ डाक कांवड़ लाकर सनातन धर्म मन्दिर में शिवलिंग पर जल चढ़ाया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कांवड़तिरंगे