पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के चलते युवा सम्मान समारोह स्थगित
गन्नौर (सोनीपत), 20 दिसंबर (हप्र)
इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन के चलते शनिवार, 21 दिसंबर को देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले युवा सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया। इसकी अगली तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक एवं गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने बताया कि नयी अनाज मंडी में छठा युवा सम्मान समारोह आयोजित किया जाना था। जिसमें गन्नौर क्षेत्र से 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहने वाले 100 मेधावियों को स्कूटी, लैपटॉप, स्मार्टफोन व साइकिल आदि देकर सम्मानित किया जाना था। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के चलते फिलहाल इस समारोह को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला के निधन से प्रदेश और देश को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता।