नहरी पानी को लेकर युवक पर हमला
रोहतक, 5 जुलाई (निस)
गांव मदीना में खेतों में नहरी पानी को लेकर हुए झगड़े में एक युवक पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गांव मदीना निवासी शमशेर ने बताया कि वह अपने बेटे कृष्ण और प्रदीप के साथ खेत में पानी लगाने के लिए गया हुआ था, उसी समय गांव के ही छाजुराम का उसके पास फोन आया और उसे दूसरे खेत में बुलाया, जहां पर धुव्रपाल, विक्रांत व तीन अन्य युवक पहले से मौजूद थे। शमशेर ने बताया कि नहरी पानी को लेकर कुछ कहासुनी हो गई और छाजू व उसके साथ मौजूद युवकों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में शमशेर की शिकायत पर नामजद युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।