मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

500 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

11:12 AM Jul 09, 2025 IST

मोहाली (हप्र)

Advertisement

पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन के साथ एक 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से जीरकपुर व डेराबस्सी एरिया में ड्रग तस्करी का काम कर रहा था। आरोपी की पहचान मोहित, निवासी गुलयाणा, जिला कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई है। आरोपी गाजीपुर (जीरकपुर) में किराए के फ्लैट में रह रहा था। आरोपी के खिलाफ डेराबस्सी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसपी इन्वेस्टिगेशन गौरव जिंदल ने बताया कि 7 जुलाई को डेराबस्सी की पुलिस पार्टी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मुबारिकपुर मौजूद थी। उसी दौरान थाना डेराबस्सी के एएसआई गुरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मोहित ढकौली साइड से मुबारिकपुर की तरफ पैदल ही अपने ग्राहक को हेरोइन देने आ रहा है।

Advertisement
Advertisement