For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

2800 नशीले कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

07:25 AM Dec 04, 2023 IST
2800 नशीले कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार
Advertisement

मोहाली (हप्र )

सिटी खरड़ पुलिस ने एक युवक को 28 सौ नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिशान खान निवासी सेक्टर-115 खरड़ के रूप में हुई है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सीआईए रीना ने बताया कि आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ सिटी खरड़ थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पुलिस रिमांड पर है जिससे पूछताछ की जा रही है। सीआईए में तैनात सब इंस्पेक्टर रीना ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी क्रिस्चन स्कूल के पास तैनात थी। उसी दौरान सामने से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जिसने हाथ में एक बैग उठाया हुआ था। युवक ने सामने खड़ी पुलिस को देखकर अपना रास्ता बदल लिया। पुलिस को उस पर शक हुआ और उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गई। पुलिस को तलाशी के दौरान बैग से 2800 (350 पत्ते) नशीले कैप्सूल बरामद हुए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×