11 ग्राम हेरोइन के साथ युवक काबू
08:02 AM Jan 10, 2025 IST
जगाधरी, 9 जनवरी (हप्र)
बूडिया थाना पुलिस की टीम ने एक युवक का 11.90 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इस बारे में बूडिया थाना प्रबंधक नरसिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक गांव लाकड़ के पास बाइक पर स्मैक बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर एक युवक को गिरफ्तार किया और मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट डीएसपी राजेश कुमार को बुलाया गया।
जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 11.90 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। उसकी पहचान गांव दौलतपुर थाना चिलकाना जिला सहारनपुर निवासी हिमांशु के नाम से हुई है।
Advertisement
Advertisement