मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘भाजपा राज में रोजगार के लिए ठोकरें खा रहे युवा’

08:54 AM Jul 02, 2025 IST
रामचंद्र गुर्जर

कैथल, 1 जुलाई (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र गुर्जर ढांड ने आरोप लगाया कि भाजपा राज में शिक्षित युवा रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है। सरकार रोजगार मुहैया करवाने के नाम पर महज झूठे सपने दिखाकर युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवा रोजगार न मिलने के कारण विदेश की तरफ पलायन करने पर विवश है और युवाओं में सरकार के प्रति भारी रोष है। कस्बे में अपने प्रतिष्ठान पर एक भेंटवार्ता में रामचंद्र गुर्जर ढांड ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए युवाआं को पक्का रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सरकार रोजगार देने की बजाए निरंतर रोजगार छिनने का काम कर रही है। कौशल निगम में लगे कर्मियों को हटाकर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। सरकार का युवा विरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लाखों की संख्या में सरकारी विभागों में पद रिक्त पड़े है, लेकिन सरकार उनको भरने की जहमत नहीं उठा रही है। भाजपा युवा हितैषी होने का ड्रामा रच रही है।

Advertisement

Advertisement