मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सांस्कृतिक विरासत से जुड़ कर मेल-जोल को बढ़ावा दे रहे युवा

07:59 AM Jan 18, 2025 IST
चंडीगढ़ में शुक्रवार को पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा युवाओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करते हुए।

चंडीगढ़, 17 जनवरी (ट्रिन्यू)
सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय एकता व सांस्कृतिक समृद्धि को निरन्तर बढ़ावा दे रहे हैं। उनके संकल्प को पूरा करने के लिए युवा संगम पहल के तहत विभिन्न प्रदेशों के यूनिवर्सिटीज के युवा अलग-अलग प्रदेशों में भ्रमण करते हुए वहां की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ते हुए आपसी मेल-जोल को बढ़ावा दे रहे हैं।
शुक्रवार शाम को विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय यूनिवर्सिटी अमरकंटक, मध्य प्रदेश के 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का हरियाणा सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में स्वागत किया। युवाओं से संवाद करते हुए विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने एवं आपसी सामंजस्य को बेहतर बनाने के मकसद से युवा संगम पहल की गई है। इसमें एक यूनिवर्सिटी के युवाओं की टोली दूसरे प्रदेश की यूनिवर्सिटी का दौरा करते हुए वहां से भौगोलिक, सांस्कृतिक परिवेश को समझने, जानने का प्रयास करते हैं। इस कड़ी में युवा संगम पहल के पांचवें चरण में मध्यप्रदेश के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय यूनिवर्सिटी अमरकंटक के 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी, पाली (महेंद्रगढ़) पहुंचे थे। अपने सात दिवसीय दौरे के दौरान इन युवाओं ने चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के एक भारत- श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत इस कड़ी में युवा संगम देश के विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान व आपसी समझ को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण पहल है। इस चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने प्रतिभागियों से उनके अनुभव जाने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों पर विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को देश की सांस्कृतिक समृद्धता, ऐतिहासिक महत्व व विकासात्मक उपलब्धियों को समझने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी, पाली महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार, यूनिवर्सिटी नोडल अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मीणा, पर्यटन व होटल प्रबंधन विभाग के सहायक आचार्य विकास सिवाच, अमित व शोधार्थी प्रेरणा उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement