मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बेरोजगारी की चक्की में पिस रहे युवा : तरुण तेवतिया

09:11 AM Mar 03, 2024 IST

फरीदाबाद, 2 मार्च (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता तरुण तेवतिया ने कहा कि केंद्र की मोदी और हरियाणा की खट्टर-दुष्यंत सरकार ने पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगारों की कतार में बदल दिया है। जारी बयान में उन्होंने कहा कि चाहे पानीपत कोर्ट की चपरासी भर्ती हो, चाहे यमुनानगर चपरासी भर्ती या फिर युद्ध क्षेत्र इजराइल के लिए मजदूरों की मांग।
हरियाणा के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं की कतार हर जगह देखने को मिल जाएगी। इस बार ये नजारा अंबाला कोर्ट में देखने को मिला, यहां चपरासी के सिर्फ 12 पदों के लिए करीब 9000 अभ्यर्थी आवेदन की लाइन में खड़े थे।
हैरानी की बात है कि बेरोजगारों की इस भीड़ में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और एमएससी से लेकर एमटेक पास नौजवान भी मौजूद थे। बेरोजगारी की चक्की में पिस रहे ये युवा सफाई कर्मी तक बनने को तैयार हैं। हरियाणा के सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन पक्की भर्तियां करने की बजाय सरकार युवाओं को कम महत्व के काम में झोंक रही है।

Advertisement

Advertisement