मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवाओं को मिल रही सरकारी नौकरियां : मूलचंद शर्मा

09:37 AM Sep 26, 2023 IST
फिरोजपुर झिरका में सोमवार को जनसंवाद के तहत समस्याएं सुनते परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा। -हप्र

गुरुग्राम, 25 सितंबर (हप्र)
परिवहन मंत्री एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना खर्ची-पर्ची के पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं, जिसकी बदौलत नूंह जिला के करीब एक हजार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है।
अब नौकरी पाने के लिए किसी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने बच्चों को शिक्षा अच्छी दिलाओ, ताकि वह अपनी योग्यता से बलबूते स्वयं ही नौकरी प्राप्त कर सके।
पूरे हरियाणा में अब युवाओं को नौकरियां पारदर्शी तरीके से मिल रही हैं।
परिवहन मंत्री सोमवार को विधानसभा क्षेत्र फिरोजपुरझिरका के गांव हिरवाड़ी, अखनाका, कोलगांव, फिरोजपुर झिरका ग्रामीण व मल्हाका में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
उन्होंने कहा कि अब परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से लोगों के राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, चिरायु कार्ड सहित अनेक योजनाओं का स्वत: ही सीधा लाभ मिल रहा है। जिला की जनता को बिजली की समस्या से लोगों को निजात दिलाई गई हैं।
इस मौके पर जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, चेयरमैन नगर पालिका मनीष जैन, एसडीएम डा. चिनार चहल, डीएसपी सतीश कुमार, पूर्व विधायक नसीम अहमद, गांव हिरवाड़ी की सरपंच अफसाना, अखनाका के सरपंच मोहम्मद सलीम , मल्हाका की सरपंच तस्लीमा, फिरोजपुर झिरका ग्रामीण के सरपंच सोहराब उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement