For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘भूमि बेचकर युवा विदेश में मजदूरी के लिए मजबूर’

08:56 AM Mar 27, 2024 IST
‘भूमि बेचकर युवा विदेश में मजदूरी के लिए मजबूर’
करनाल में आयोजित सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मराठा वीरेंद्र वर्मा।-हप्र
Advertisement

करनाल, 26 मार्च (हप्र)
एनसीपी शरदचद्र पवार के प्रदेश कार्यालय झंझाड़ी में रविवार को जिला के पांच विधानसभा के जोनल प्रभारियों व सह प्रभारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें सभी जोन के प्रभारियों व सह प्रभारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में हर विधानसभा को पांच जोन में बांटा गया। पार्टी महासचिव रिशीपाल पांचाल ने बताया कि हरेक जोन में 10 से 15 गांव की जिम्मेवारी प्रभारी व सहप्रभारी की होगी, जो बूथ लेवल के इंचार्ज व कार्यकर्ताओ के साथ घर-घर जाकर अपने प्रत्याशी का प्रचार करेंगे। हर वोटर तक प्रचार सामग्री पहुंचायेंगे। चुनाव आचार संहिता के पालन के बारे में सभी चुनाव एजेंटो की ड्यूटी व अधिकारों के बारे में बताया। प्रदेश महासचिव रामकुमार कश्यप एडवोकेट ने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेवारी है कि अपने बूथ पर शांति व अनुशासन बनाकर रखे व ज्यादा से ज्यादा मतदान कराए। बलकारसिंह संधू एडवोकेट लीगल सैल चेयरमैन ने चुनाव संबंधी कानूनी प्रावधानों के बारे में प्रकाश डाला। प्रदेशाध्यक्ष एनसीपी मराठा वीरेंद्र वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि करनाल लोकसभा के नौजवान भूमि-बेचकर विदेश में मजदूरी के लिए भटक रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद भी ईडी के जरिए चुने हुए मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लोकतंत्र व सविधान को ठेंगा दिखाया जा रहा है। इस अवसर पर राम कुमार वर्मा निगदू को युवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, रिशीपाल जोहदा समानाबाहू को युवा प्रदेश उपाध्यक्ष व सोनू पासी दयानगर को करनाल जिला का युवा उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×