मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस सरकार बनते ही युवाओं, महिलाओं को मिलेंगे अधिकार : फरटिया

10:59 AM Sep 24, 2024 IST
भिवानी में सोमवार को रोड़ शो निकालकर जनसंपर्क अभियान चलाते कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरटिया।-हप्र

भिवानी, 23 सितंबर (हप्र)
भिवानी जिले की लोहारु विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरटिया ने सोमवार को विधानसभा के सिंघानी अंबेडकर भवन, गोकलपुरा, शेरला, बिधनोई, नूनसर, बैराण, लाडावास, बिठन, बुढ़ेडा, अमीरवास सहित गांवों में जनसभाएं की। जनसभा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे, तो वहीं डॉ. रीतू फरटिया ने बुढेड़ी, कासनी कलां व आजिमपुर आदि में जनसंपर्क किया। कार्यक्रमों में डॉ. रितु फरटिया ने कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर फरटिया के लिए वोट मांगे। राजबीर फरटिया ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को देश में सबसे ज्यादा 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम, गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे के मकान, किसान को एमएसपी गारंटी और रसोई गैस 500 रूपये करने का कार्य कांग्रेस सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि हर गांव शहर को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय वाले विकास से जोड़ेंगे। राजबीर फरटिया ने ग्रामीणों द्वारा मिले मान सम्मान के लिए उन का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा दिए इस सम्मान की मैं हमेशा लाज रखूंगा उसको कभी झुकने नहीं दूंगा।

Advertisement

Advertisement