मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आपके सुख-दुख का साथी, मिलकर करेंगे गोहाना का विकास : अरविंद शर्मा

08:56 AM Nov 09, 2024 IST
गोहाना में शुक्रवार को बाजार से गुजरने के दौरान दुकानदारों का अभिवादन स्वीकार करते जेल मंत्री अरविंद शर्मा। -हप्र

गोहाना (सोनीपत) 8 नवंबर (हप्र)
सहकारिता, जेल, विरासत व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा है कि जनता के सुख-दु:ख के साथी हैं और उनके लिए निरंतर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि गोहाना के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ मिलकर विकास का खाका तैयार किया जाएगा। इसके लिए गोहाना की आम जनता की राय भी ली जाएगी।
शुक्रवार शाम मंत्री अरविंद शर्मा ने नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि इंद्रजीत विरमानी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक व वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पुरानी अनाज मंडी स्थित जैन स्थानक पहुंचकर जैन संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके उपरांत उन्होंने अग्रवाल सत्संग भवन में आमजन से मुलाकात की व पुरानी अनाज मंडी व शिव चौक के आसपास के दुकानदारों से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना को उनके सुख-दु:ख का सच्चा साथी मिल गया है। इलाके के लोगों को किसी भी परेशानी या समस्या होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। उनसे सीधे मुलाकात कर सकते हैं और उनकी राजकीय व्यस्तता के दौरान गोहाना सेक्टर-7 स्थित आवास पर आधा दर्जन सहयोगियों की टोली उनकी हरसंभव मदद करने के लिए तैयार रहेगी।
अरविंद शर्मा ने दुकानदारों से शहर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की और भरोसा दिलाया कि जल्द ही विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी ताकि आमजन को इसका जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

Advertisement

Advertisement