मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आपकी राय

05:57 AM Dec 17, 2024 IST

संकीर्ण मानसिकता

पाकिस्तान की अदालत द्वारा शहीद भगत सिंह को अपराधी कहना उसकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। भगत सिंह ने न सिर्फ भारत, बल्कि पाकिस्तान के लिए भी अपनी जान कुर्बान की थी, जब दोनों देश एक ही थे। पाकिस्तान का यह अपमानजनक कदम उसके कट्टरपंथी तत्वों के प्रभाव को उजागर करता है। भारत सरकार को इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान से माफी की मांग करनी चाहिए, अन्यथा संवाद का कोई औचित्य नहीं है।
राजेश कुमार चौहान, जालंधर

Advertisement

नशे के खिलाफ

ग्यारह दिसंबर के दैनिक ट्रिब्यून में प्रकाशित समाचार में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा युवाओं में बढ़ते मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ उठाए गए कदम की सराहना की गई है। उन्होंने 80 वर्ष की आयु में 8 किमी पैदल चलकर और 114 वर्षीय धावक फौजा सिंह के साथ मैराथन दौड़ में भाग लेकर इस गंभीर समस्या के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश की। सरकार से अपील की गई कि नशीले पदार्थों की तस्करी, व्यापार और कारोबार में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
अनिल कौशिक, क्योड़क, कैथल

चिंता का विषय

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल से लगातार सरकारी प्रतिष्ठानों जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को लेकर बम की धमकियां मिल रही हैं। रेलों को डिरेल करने की भी कई बार कोशिशें हुई हैं। इन धमकियों के कारण परेशानी और समय की बर्बादी हो रही है। खुफिया विभाग इस पर प्रभावी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा, यह चिंता का विषय है।
एमएम राजावत, न्यू रोड, शाजापुर

Advertisement

संविधान पर राजनीति

लोकसभा में 15 घंटे की परिचर्चा हुई। भाजपा और विपक्षी दलों ने एक-दूसरे पर संविधान के दुरुपयोग के आरोप लगाए। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद उन्मूलन के संकल्प भी व्यक्त किए। कटु सत्य है कि समय-समय पर सभी दलों ने संविधान की मूल भावना की अवहेलना करते हुए सत्ता के लिए अपने हित साधे, जनहित पर ध्यान कम दिया गया।
शामलाल कौशल, रोहतक

Advertisement