For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आपकी राय

06:38 AM Aug 03, 2024 IST
आपकी राय

तोल-मोल के बोल
इकतीस जुलाई के दैनिक ट्रिब्यून में विश्वनाथ सचदेव का लेख ‘माननीयों की फिसलती जुबान और जवाबदेही’ सांसदों तथा विधायकों द्वारा असंसदीय भाषा के प्रयोग पर आपत्ति करने वाला था। माननीयों का आचरण तथा भाषा आदर्श, गरिमामय तथा मर्यादित होनी चाहिए। संसद के पहले ही सत्र में दोनों पक्षों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाते समय संवैधानिक भाषा तथा आचरण का अतिक्रमण किया है। बेशक अध्यक्ष किसी भी सदस्य द्वारा बोले गए असंवैधानिक भाषण के अंश या शब्दों को सदन की कार्रवाई में से निकाल देते हैं परंतु याद रखना चाहिए कि उनकी सब बातें टीवी पर सीधा प्रसारण होने के कारण देश की जनता द्वारा सुनी-देखी जा रही हैं। माननीयों को संसद में भाषा का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए।
शामलाल कौशल, रोहतक

Advertisement

सख्त कार्रवाई हो
दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत ने एक बार फिर नियमों के पालन और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। एनओसी लेने के लिए सरकार को कुछ दिखाना और उपयोग किसी और तरीके से करना सरासर जुर्म है। जिसका खमियाजा छात्रों को अपनी जान गंवा कर भुगतना पड़ा। सरकार को ऐसे कोचिंग सेंटरों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें बंद कर देना चाहिए।
अभिलाषा गुप्ता, मोहाली

शर्मनाक हरकत
लखनऊ के गोमती नगर में कुछ युवाओं द्वारा स्कूटर सवार एक व्यक्ति और महिला पर गंदा पानी फेंकने और महिला के साथ छेड़खानी का मामला शर्मसार करने वाला है। इन युवाओं की हरकतों के कारण महिला स्कूटर से नीचे गंदे पानी में भी गिर गई थी। यूपी के मुख्यमंत्री ने इस घटना का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की है। इसके लिए मुख्यमंत्री और यूपी पुलिस प्रशासन की सराहना की जानी चाहिए।
वीरेंद्र कुमार जाटव, दिल्ली

Advertisement

Advertisement
Advertisement