For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आपकी राय

06:23 AM Dec 05, 2023 IST
आपकी राय
Advertisement

संकट का चित्रण

छब्बीस नवंबर के दैनिक ट्रिब्यून अध्ययन कक्ष अंक में जसविंदर शर्मा की ‘शैतान की हार’ कहानी प्रभावशाली रही। कथानायक भोपाल सिंह की दिनचर्या पर भिन्न-भिन्न लोगों की अभिव्यक्तियां संकुचित विचारधारा की परिचायक हैं। नशे का बढ़ता कारोबार असंख्य युवाओं को कुमार्गी बना रहा है। सरकारों को चाहिए कि भटके युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों की नि:शुल्क स्थापना करें।
अनिल कौशिक, क्योड़क, कैथल

कांग्रेस को झटका

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम चार-पांच महीने बाद प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा संदेश है। मतदाताओं ने स्पष्ट कर दिया कि जाति-धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले दलों को अब बाज आ जाना चाहिए। मतदाताओं ने सुशासन, राजनीतिक स्थायित्व, विकास और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर मतदान किया। जन कल्याणकारी सुशासन, विकास और राष्ट्रीय मुद्दों के प्रति मतदाताओं का झुकाव कांग्रेस की रणनीति के लिए बड़ा झटका है।
सुभाष बुड़ावन वाला, रतलाम, म.प्र.

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×