आप की मानसिकता राष्ट्र विरोधी : आशु
लुधियाना, 5 जून (निस)
पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और लुधियाना पश्चिम से पार्टी उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी की मानसिकता हमेशा से ही राष्ट्र विरोधी रही है और वह चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। आशु आज अपने निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब भारत ने 2019 में पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तो आप सुप्रीमो ने भी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा था, जबकि पाकिस्तान खुद ही स्वीकार कर चुका था कि भारत ने उसके देश में आतंकवादी शिविरों पर हमला किया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मान के बयानों में एक पैटर्न है कि पहले उन्होंने सिंदूर लगाने की हिंदू परंपरा का अपमान किया और अब वे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप नेताओं का चुनावों के समय राष्ट्र-विरोधी तत्वों को खुश करने का रिकॉर्ड रहा है।