मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव सुंडाना में छोटे भाई ने की बड़े की हत्या, मामला दर्ज

09:59 AM Nov 08, 2023 IST

रोहतक, 7 नवंबर (निस)
कलानौर थाना के अंतर्गत गांव सुंडाना में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पानी की सप्लाई को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हुआ था और इसी के चलते छोटे भाई ने यह वारदात अंजाम दी।
पुलिस के अनुसार गांव सुंडाना निवासी रामफल गली में पानी की लाइन जोड़ रहा था, इसी दौरान उसका भाई सत्यवान वहां आया और रामफल को लाइन जोड़ने से मना कर दिया, जिस पर रामफल व सत्यवान के बीच विवाद शुरू हो गया। झगड़े का शोर सुनकर सत्यवान का दीपक, उसकी पत्नी रेखा लाठी डंडा लेकर आए और रामफल पर हमला बोल दिया। तीनों ने पीट पीटकर रामफल को अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए। झगड़े का पता चलने पर सत्यवान का बेटा कर्मबीर व परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और सत्यवान को अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और इस बारे में परिजनों से पता किया।

Advertisement

Advertisement