कारोबारी की कार बेचकर भागा युवक पुणे से गिरफ्तार
फरीदाबाद, 3 मार्च (हप्र)
ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 निवासी कारोबारी की कार बेचकर भागने वाले युवक को थाना खेड़ी पुल पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को प्रेमिका के साथ भागने के लिए पैसों की जरूरत थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल भी बेच दिया थ। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सेक्टर-86 एडोर हैप्पी होम सोसायटी निवासी कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया वह गाड़ियों की खरीद फरोख्त का काम करते हैं। पिछले एक साल से उनके यहां जिला हिसार निवासी अरुण कुमार उनके यहां काम कर रहा था। वह घर आने जाने के लिए उनकी कार मांगकर ले जाता था। 14 जनवरी को अरुण उनके यहां से ब्रेजा कार मांग कर ले गया। कई दिन बीत जाने पर भी आरोपी वापस नहीं आया। आरोपी का मोबाइल भी बंद आ रहा था। परेशान होकर कुलदीप ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दे दी। मामले की जांच के लिए थाना प्रभारी ने हवलदार अरविंद, सुरेंद्र व महिला पुलिसकर्मी कल्पना की टीम बना दी। अरुण ने जिसे अपना मोबाइल बेचा था उसे पुलिस ने पुणे में ढूंढ़ निकाला। युवक ने बताया अरुण पुणे में ही एक युवती के साथ रहता है। टीम ने अरुण को एक महिला के साथ पुणे के धानौरी इलाके के पकड़ लिया। अरुण ने बताया कार को उसने हिसार में ही पांच लाख रुपये में बेच दिया और प्रेमिका के साथ भागकर पुणे में आ गया। आरोपी यहां टैक्सी चलाने लगा और प्रेमिका हेयर सैलून पर काम करने लगी। जांच में सामने आया युवती के पिता ने भी हिसार में गुमशुदगी का केस दर्ज करा रखा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। कार खरीदने वाले की तलाश की जा रही है।