औरंगाबाद में युवक को अज्ञात बदमाश ने मारी गोली
पलवल, 25 दिसंबर(हप्र)
औरंगाबाद गांव में गाड़ी खड़ी कर रहे एक युवक को अज्ञात बदमाश ने गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी। युवक को इलाज के लिए गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंडकटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव औरंगाबाद निवासी महेंद्र सिंह ने शिकायत दी है कि उसका भतीजा दीपक अपनी गाडी से पलवल किसी कार्यक्रम में गया था। रात करीब साढेे 12 बजे दीपक घर वापस लौटा। दीपक ने अपनी कार खडी करने के लिए का दरवाजे खोला तो वहां पहले से ही मौजूद किसी अज्ञात ने उस पर गोली चला दी। गोली दीपक के सिर में जा लगी। गोली लगने से दीपक मौके पर ही गिर गया। गोली की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली और वह भागकर घर के बाहर आए। शोर सुनकर दीपक की पत्नी मेमवती और पुत्र नितिन भी मौके पर आ गए। उन्होंने देखा कि दीपक लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ है। उन्हें मौके पर कोई हमलावर भी नहीं मिला। वह आनन-फानन में दीपक को लेकर फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में गए। दीपक की हालत को देखते हुए उसे फरीदाबाद से गुरुग्राम ले जाया गया। दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है।