For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहतक में युवक की हत्या, झाड़ियों में मिला शव

10:13 AM Feb 12, 2025 IST
रोहतक में युवक की हत्या  झाड़ियों में मिला शव
Advertisement

रोहतक, 11 फरवरी (निस)
खरावड़ हनुमान मंदिर के पास रोहतक आउटर बाईपास पर झाड़ियों में एक युवक का शव मिला है, जिसकी तेजधार हथियार से हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलने पर पर आईएमटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या कहीं ओर की गई है और शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से यहां पर फेंका गया है। मृतक युवक के हाथ पर टैटू बना है और जेब से स्कूटी की चाबी व कुछ पैसे भी मिले है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार खरावड़ गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक मलिक ने बताया कि हर रोज की तरह वह खरावड़ मंदिर के पास आउटर बाईपास के ऊपर यह जांच करने के लिए पहुंचे थे कि सेल्फी लेने के चक्कर में पुल पर युवक तो नहीं खड़े हुए हैं। जब उन्होंने पुल से नीचे देखा तो झाड़ियों में एक सफेद चद्दर दिखाई दी, जिसके पास युवक का शव पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने खरावड़ पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पता किया, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आईमटी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि युवक की आयु लगभग 35 साल के करीब दिखाई दे रही है, लेकिन अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मृतक युवक की जेब से एक स्कूटी की चाबी व कुछ पैसे भी बरामद भी हुए है और प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का है और हत्या भी कहीं और कर शव को खुर्द करने की नीयत से पुल से झाड़ियों में फेंका गया है। फिलहाल अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जिस तरह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है, उससे लगता है कि शायद कोई रंजिश का मामला हो सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement