लेनदारों के डर से युवक लापता, पत्नी ने लगाया अपहरण का आरोप
फरीदाबाद, 2 फरवरी (हप्र)।
फरीदाबाद के गांव डबुआ में लेनदारों के डर से 24 वर्षीय युवक के घर से लापता होने का मामला सामना आया है। पत्नी सोनिया ने 6 लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में डबुआ की सोनिया ने कहा है कि पति हैप्पी त्यागी ने जूतों की दुकान खोल रखी है। उसके पति का फरीदाबाद के ही करन आहूजा, हरीश हरसाना, सागर उर्फ भोलू, प्रशांत, भारत और आशिफ के साथ पैसों का लेन-देन था। पति पर इन लोगों के करीब 10 लाख रुपए थे। जिसको लेकर यह लोग उसके पति हैप्पी त्यागी को धमकाया करते थे। 26 जनवरी को सुबह पति घर से दुकान के लिए निकला था, लेकिन शाम को घर वापस नहीं लौटा। उन्होंने हैप्पी त्यागी को अपने स्तर पर काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। हैप्पी त्यागी की पत्नी सोनिया ने करन आहूजा, हरीश हरसाना, सागर उर्फ भोलू, प्रशांत, भारत और आशिफ पर पैसों को लेकर उसके पति का अपहरण करने का आरोप लगाया है।