युवक को कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत
07:26 AM Sep 12, 2023 IST
रोहतक (निस)
Advertisement
सांपला थाना के अंतर्गत रोहद टोल के पास कम्पनी से घर लौट रहे एक युवक को कार चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जिला बर्धमान पश्चिम बंगाल के आनंद ने बताया कि उसका पिता सौगात सिंह जिंदल कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करता था। शाम को जब वह कंपनी से घर जा रहा था तभी रोहद टोल के पास दिल्ली की तरफ से आ रही कार चालक ने उसके पिता कोटक्कर मार दी, जिससे सौगात सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इस संबंध में आनंद की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement