मॉल रोड पर युवक को काट डाला, मौत
शिमला, 26 फरवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले मॉल रोड पर पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने महज चंद कदमों की दूरी पर बीती रात एक सनसनीखेज हत्याकांड में एक 21 वर्षीय युवक मनीष को मौत के घाट उतार दिया गया और पुलिस सोयी रही। यह घटना मॉल रोड पर स्थित पुलिस रिपोर्टिंग रूम के सामने स्थित वेक एंड बेक रेस्टोरेंट में हुई, जहां मृतक मनीष पर आरोपी सतेंद्र पाल ने गंडासे से हमला कर मौत के घाट उतार किया। यह घटना रात करीब दो बजे की है। जानकारी के अनुसार मृतक मनीष घटना के समय रेस्तरां में ही सो रहा था। इस दौरान आरोपी सतेंद्र पाल चोरी के इरादे से रेस्तरां में घुसा। इसी बीच, मनीष ने उसे देख लिया, जिस पर आरोपी मनीष के कमरे में घुस गया और उस पर गंडासे से हमला कर दिया। घायल मनीष अपनी जान बचाने के लिए रेस्तरां से उसके सामने स्थित पुलिस रिपोर्टिंग रूम की ओर भागा। इस दौरान आरोपी ने उस पर फिर से हमला किया और फिर वहां से फरार हो गया। घायल मनीष ने इस दौरान मदद के लिए आवाजें लगाई, लेकिन रिपोर्टिंग रूम में ड्यूटी पर स्थित पुलिस सोयी हुई थी। इस पर मृतक मनीष ने उसके ऊपर पड़े गंडासे को ही रिपोर्टिंग रूम के दरवाजे के शीशे पर दे मारा, जिसके बाद पुलिस की नींद टूटी और वह घायल मनीष को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला ले गई, जहां उसकी मौत हो गई।
एसपी शिमला एसपी गांधी के अनुसार घटना के आरोपी की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी सतेंद्र पाल (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सतेंद्र पाल बगल के रेस्तरां जीरो डिग्री में काम करता था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की है और छापेमारी की जा रही है। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मॉल रोड से पहले कसुम्पटी स्थित अपने कमरे में गया और वहां से फिर आईएसबीटी शिमला आया, जहां से वह चंडीगढ़ की ओर फरार हो गया। उसकी अंतिम लोकेशन चंडीगढ़ आई है।