मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवक को डराकर 15 लाख ठगे

10:06 AM Dec 16, 2024 IST

नारनौल (हप्र)

Advertisement

साइबर ठगों ने एक युवक को पार्सल में ड्रग्स भेजे जाने की बात कहकर डराकर और पुलिस कार्रवाई का भय दिखाकर 15 लाख रुपए ठग लिए। इस बारे में पीड़ित ने साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में ढाणी किरारोद निवासी एक युवक ने बताया कि गत 10 अगस्त को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। अज्ञात व्यक्ति ने उससे कहा कि तुम्हारा पार्सल रद्द हो गया है। अगर आप इसकी जानकारी लेना चाहते हैं तो एक दबाएं। इसकी जानकारी लेने पर एक अन्य व्यक्ति ने बात करते हुए कहा कि उसकी आधार आईडी का प्रयोग करके कोई पार्सल बाहर भेजा जा रहा है। पार्सल में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान व ड्रग्स मिले हैं। इस पर युवक ने पार्सल के बारे में मना किया तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि उसे एनसीबी मुंबई से बात करके सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने डिजिटल अरेस्ट करके उसे एनसीबी में कनेक्ट कर दिया। तत्पश्चात उसकी वीडियो कॉल पर एक फर्जी पुलिस अधिकारी से बात करवाई। उसने कार्रवाई का डर दिखाते हुए उसके बैंक खाते की डिटेल मांगी। जब उसने अपने बैंक खाता की जानकारी दे दी तो उसने कहा कि उक्त बैंक खाता में करवाई हुई 15 लाख रुपए की एफडी को ऑनलाइन वेरीफाई कराना होगा। उसके बाद 12 अगस्त को फिर उसी व्यक्ति की कॉल आई और कहा कि अपनी एफडी की वेरिफिकेशन के लिए 15 लाख रुपए की आरटीजीएस ट्रांजेक्शन करनी पड़ेगी और 15 मिनट में वेरीफाई करके आपके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। इसके बाद उसने बैंक में जाकर अपने बैंक खाते से दूसरे खाते में 15 लाख रुपए भेज दिए। मगर काफी समय बाद भी उसके पैसे वापिस नहीं आए और मोबाइल नंबर भी बंद हो गया। इसके बाद उसे अहसास हुआ कि किसी ने धोखाधड़ी करके 15 लाख रुपये हड़प लिए हैं और साइबर थाने में शिकायत दी।

Advertisement
Advertisement