नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, प्रदर्शन
बठिंडा, 20 दिसंबर (निस)
मानसा जिले के जवाहरके गांव में कल 19 साल के गुरमीत सिंह नाम के युवक की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि मौत नशे के ओवरडोज के कारण हुई है। परिजन ने कहा कि युवक ने चिट्टे का इंजेक्शन लगाया था। जो उसके पास से बरामद किया गया है। इसके बाद परिजनों ने युवक का शव सरसा-मानसा रोड पर रामदित्तेवाला चौक पर रखकर प्रदर्शन किया। युवक का शव सड़क पर रखने से पहले पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान लोग पुलिस से भी भिड़ गये। नशे के खिलाफ लड़ रही एंटी ड्रग टास्क फोर्स के नेता परविंदर सिंह झोटा ने पुलिस की गाड़ी के आगे बैठकर विरोध जताया। इसके बाद युवक का शव रामदित्ते वाला चौक पर रखकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जवाहरके गांव में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है, जिसके कारण पहले भी अन्य युवकों की नशे के कारण मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, थाना सिटी-1 की इंचार्ज बेअंत कौर ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है।