मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

10:47 AM Jul 07, 2024 IST
गांव तिगड़ना में दुर्घटना में युवक घायल युवक की मौत होने पर रोड़ जाम लगाते हुए ग्रामीण। -हप्र

भिवानी, 6 जुलाई (हप्र)
गांव तिगड़ाना में सड़क हादसे में युवक के दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल होने पर ग्रामीणों ने शनिवार को भिवानी-जींद मार्ग पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों ने इस मार्ग ब्रेकर बनाने की मांग की। बीएंडआर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ब्रेकर बनाए तो उसके बाद जाम खोला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुुुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा के बयान पर नामजद गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैे। गांव तिगड़ाना निवासी सतपाल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनका भतीजा 21 वर्षीय सौरभ शनिवार को बाइक पर सवार होकर घर से खेत जा जा रहा था। धनाना की तरफ से तेज गति व लापरवाही से चली आ रही बलेनो गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर दे मारी। उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, लेकिन परिजन उसे हिसार ले गए। वहां पर उपचार के दौरान सौरभ की मौत हो गई। जाम की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। बाद में बीएंडआर के अधिकारी पहुंचे और मामले की गंभीरता को लेते हुए शनिवार हो की भिवानी-जींद मार्ग पर गांव तिगड़ाना में ब्रेकर बनाने शुरू कर दिए ।

Advertisement

Advertisement