पिकअप की टक्कर से युवक की मौत
जींद, 6 जून (हप्र)
गांव आसन में बृहस्पतिवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गांगोली निवासी अनिल कुमार ने पुलिस शिकायत में कहा कि उसका भाई कुलदीप परचून का सामान दुकानों पर गाड़ी से सप्लाई करता था। 5 जून को वह और कुलदीप दोनों परचून का सामान सप्लाई करने आसन में गए थे। रात करीब 7:45 बजे शाम जब कुलदीप गाड़ी से उतरकर विकास आसन की दुकान की तरफ पैदल जा रहा था तो सामने से आ रही पिकअप गाड़ी के चालक ने कुलदीप कुमार को टक्कर मार दी, जिससे उसे काफी चोटें लगी। उसने व पड़ोसियों ने भागकर कुलदीप को संभाला। कुलदीप को प्राइवेट गाड़ी का प्रबंधक करके इलाज के लिये नागरिक अस्पताल ले आए। जहां डाॅक्टरों ने कुलदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक कुलदीप के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस में पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।